महिलाओ पर होने वाले अत्याचार के बारे मे विस्तार से दी जानकारी

रिपोर्ट : अनुराग राय जिला संवाददाता मऊ 8418054119

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत तहसील दिवस पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया जागरूक

जिलाधिकारी के आदेशानुसार व मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशनअधिकारी महोदया के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत तहसील दिवस पर तहसील घोसी में नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे तहसील घोसी मे उप जिलाधिकारी घोसी व क्षेत्राधिकारी घोसी के उपस्थिति मे शपथ ग्रहण कराया गया, जिसमे महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए जनपदवासियों से अनुरोध किया गया कि बालिकाओ के स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को समझें, तथा आज की बालिकाएं समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इसी के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी एवं सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नम्बरों से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 181,1098,112,1090,1076,102,108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी | पुलिस विभाग द्वारा महिलाओ को होने वाले अत्याचार के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।


साथ ही जिला महिला चिकित्सालय मऊ में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा बच्चियों को बेबीकिट बाटी गई जिसमे बेबी कोल्थ, बेबी टावेल, डाइफुट इत्यादि वितरित किया गया। वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से बच्चियों के माता-पिता को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित होने के लिए जनसेवा केंद्र पर आवेदन करने के लिए बताया।

साथ ही महिला कल्याण विभाग के पंपलेट वितरित किए कार्यकर्म मे जिला प्रोवेशन कार्यालय से अधिकारी व कर्मचारी तथाअंजली राय , रितिका होमगार्ड व अनीता, रितेश व संध्या सिंह के साथ जिला महिला अस्पताल के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!