जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपण, पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न।

शत् प्रतिशत जिओ टैगिंग कराए विभाग,जीवित पौधों की करें देखभाल:- जिलाधिकारी।

पर्यावरण संरक्षण हेतु एनजीटी के गाइडलाइन का करें पूर्णतः अनुपालन:- जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला वृक्षा रोपण, पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। वृक्षारोपण समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को वृक्षारोपण कार्य की शत् प्रतिशत जिओ टैगिंग कराने एवं जीवित पौधों की देखभाल करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीएफओ ने बताया कि शीघ्र ही वृक्षारोपण का नया लक्ष्य प्राप्त होगा उसके लिए पूर्व में ही जमीन का चिन्हांकन कर लें। जिलाधिकारी ने डीएफओ को किसानों को फलदार वृक्ष उपलब्ध कराने तथा पुराने वृक्षारोपण पर भी ध्यान देने को कहा।

गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन हेतु नदियों के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध पोखरों, तालाबों में ही मूर्ति विसर्जन कराए जाने को कहा जिससे नदियों को प्रदूषण से बचाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने एनजीटी के आदेशों का गहन अध्ययन कर पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिए। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एफएसटीपी के निर्माण हेतु अभी तक डीपीआर तैयार न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को तत्काल डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को नदी के किनारे स्थित गांव के प्रधानों से समन्वय स्थापित कर मूर्ति विसर्जन हेतु पोखरे सहित अन्य विकल्पों को तैयार रखने को कहा। नगरीय क्षेत्र में मुख्य सड़कों एवं चौराहों के पास कूड़ेदान रखने तथा दुकानों के आसपास गंदगी पाए जाने पर संबंधित दुकान मालिकों पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारियों को दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्धारित स्थलों पर ही कूड़ा फेंकने हेतु लोगों को जागरूक करने को भी कहा तथा आम जनमानस को कूड़े के कारण होने वाली बीमारियों आदि के संबंध में जागरूक करने को भी कहा जिससे पर्यावरण को बेहतर बनाने तथा साफ-सफाई में सहयोग मिल सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, डीएफओ पीके पाण्डेय, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!