एसिड विक्टिम (SHEROES) दसवीं की छात्रा काजल यादव एक दिन के लिए बनी जिलाधिकारी।

रिपोर्ट : अनुराग राय मऊ 8418054119

जनसुनवाई करने के साथ ही अभियोजन शाखा एवं महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश।

सिविल सेवा में भर्ती होकर महिलाओं के प्रति अपराध समाप्त करने का है सपना:- काजल यादव

शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों, मुख्य रूप से बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने तथा इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने हेतु वूमेन एंड चिल्ड्रन फर्स्ट, एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रन(EVAWCH)प्रोग्राम एवं मिशन शक्ति फेज 5 का संचालन वर्तमान में जनपद में संचालित हो रहा है,जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने सुश्री काजल यादव एसिड अटैक सर्वाइवर को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया।नामित जिलाधिकारी काजल यादव ने जिला अधिकारी कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई करते हुए शिकायतों हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई के उपरांत उन्होंने अभियोजन शाखा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की। अभियोजन शाखा की समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन ने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न से संबंधित अपराध के लिए आई पी सी की धारा 498 ए के 6 मामले, दहेज हत्या के तीन मामले तथा बलात्कार के चार मामलों में दोषियों को सजा इस माह कराई गई। घरेलू हिंसा से संबंधित महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अधीन माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का शत प्रतिशत क्रियान्यवन सुनिश्चित किया गया। नामित जिला अधिकारी ने संयुक्त निदेशक अभियोजन को महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामलों के त्वरित निस्तारण कराए जाने, दोषियों को सजा दिलाने तथा महिलाओं को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान करने वाले आपराधिक कानून के प्रति महिलाओं और बालिकाओं में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी काजल यादव द्वारा महिला कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिला प्रवेश अधिकारी से मिशन शक्ति फेज 5 में जन जागरूकता चरण हेतु कराये जा रहे कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली गई। नामित जिलाधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना को आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1098( चाइल्ड हेल्पलाइन) 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) 1098 (वूमेन पावर हेल्पलाइन) 181 (वूमेन हेल्पलाइन) 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा) 102 (गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए हेल्पलाइन) के विषय में जनता को जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए। जनसुनवाई एवं अभियोजन शाखा तथा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने भी नामित जिला अधिकारी को भरपूर सहयोग किया।

इस दौरान योजनाओं से अवगत कराते हुए उनके बेहतर क्रियान्यवान से संबंधित आवश्यक निर्देशों से भी अवगत कराया गया, जिससे जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण होने एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्यवन हो सके एक दिन के लिए नामित जिला अधिकारी काजल यादव 10वीं कक्षा की छात्रा हैं तथा उनका सपना सिविल सेवा में भर्ती होकर महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को समाप्त करने के साथ ही समाज सेवा करना भी है। मीडिया से भी वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की। इस दौरान नामित जिलाधिकारी के अलावा जनपद के जिला अधिकारी प्रवीण मिश्र, संयुक्त निदेशक अभियोजन, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता त्रिपाठी तथा जनसुनवाई हेतु आए आम जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!