सनातन ही एक मात्र ऐसा धर्म जहा होती है नारियों की पूजा : कल्पना

मऊ। विश्व हिंदू परिषद की मातृ संगठन दुर्गा वाहिनी द्वारा मां शीतला धाम पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सयोजिका दुर्गा वाहिनी कल्पना ने कहा कि सनातन धर्म में नारी पूजनीय है, हमारे धर्म में नारी सम्मान सबसे ऊपर है यहां नारी को देवी का दर्जा दिया गया है, विश्व में कोई ऐसा धर्म नहीं है शिवाय सनातन के जहां नारी की पूजा होती हो।

इसलिए यहां हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है, हमें शास्त्र के साथ शस्त्र शिक्षा का भी ज्ञान होना आवश्यक है तभी हम आज के समाज में घूम रहे रक्तबीज की पहचान कर उनका संघार कर पाएंगे।
दुर्गा वाहिनी की संयोजक ईशानी सिंह ने कहा कि आज युवतियों का झुकाव सोशल मीडिया के तरफ ज्यादा है, यह वही युवतियां हैं जो अपने धर्म और शास्त्र को कभी पढ़ा ही नही है, जहां हमें देवी का दर्जा प्राप्त है वहां कुछ गुमराह युवतियों को सोशल मीडिया पर अभद्र रिल बना रही है। उन्होंने उन युवतियों से अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में पढ़ने व जानने की अपील किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीणा गुप्ता, माला मद्धेशिया, संगीता सिंह, रंभा देवी, रितु सोनकर, रीना सोनकर, रोली पाण्डेय, कल्पना गुप्ता, मंजू प्रजापति, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष पारसमणी सिंह, विकास सिंह, प्रवीन गुप्ता, बबलू गोड़, संजय अंकित सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!