जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र एवं परदहां शिक्षा क्षेत्र के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण।

रिपोर्ट: अनुराग राय मऊ 8418054119

बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षक करें प्रयास:- जिलाधिकारी।

जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कल एवम् आज शिक्षा क्षेत्र नगर क्षेत्र एवं परदहां के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय गालिबपुर एवं शिक्षा क्षेत्र परदहां स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय आदेडीह के निरीक्षण के साथ ही साथ उन्होंने विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की वास्तविक स्थिति का भी जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही साथ उनके सर्वांगीण विकास हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए, जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से संवाद भी किया तथा निपुण तालिका के अनुसार बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की जांच भी की। आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थिति बढ़ाने तथा नियमित रूप से उन्हें पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु ही निर्देशित किया।

आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयो में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु उन्होंने एसएमसी के सदस्यों से सहयोग लेने तथा नियमित रूप से शिक्षक अभिभावक बैठकों में भी बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु आवश्यक चर्चा करने के निर्देश दिए तथा उसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र का विशेष प्रयास है कि परिषदीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित हो एवं उन्हें बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए। इस हेतु जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है जिससे व्यवस्था में गुणात्मक सुधार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!