रिपोर्ट : अनुराग राय मऊ 8418054119
लेखपाल का पद जिम्मेदारी भरा पद,गंभीरता से प्राप्त करें प्रशिक्षण:- जिलाधिकारी।
आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने नवनियुक्त लेखपाल एवं प्रोन्नत राजस्व निरीक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षण स्थल घोसी में किया। इस प्रशिक्षण के दौरान जनपद मऊ एवं बलिया से नव नियुक्त 169 लेखपालों का एक वर्षीय प्रशिक्षण के साथ ही नौ जिलों से प्रोन्नत प्राप्त राजस्व निरीक्षकों का भी तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। आज प्रशिक्षण के प्रारंभ के दिन कल 169 लेखपालों ने रिपोर्टिंग की। साथ ही सात जिलों से आए 108 प्रोन्नत प्राप्त राजस्व निरीक्षकों ने भी प्रशिक्षण में प्रतिभा किया।दो अन्य जिले जौनपुर एवं अंबेडकर नगर से आज किसी भी प्रोन्नत प्राप्त राजस्व निरीक्षक ने प्रशिक्षण में रिपोर्टिंग नहीं की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने को उपरांत जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लेखपाल का पद बहुत ही जिम्मेदारी भरा पद है। उनकी रिपोर्ट के ही आधार पर उच्च न्यायालय एवं सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई की जाती है। अतः प्रशिक्षण की बारीकियां को समझते हुए सेवा के दौरान बिना किसी के प्रभाव में आए सही रिपोर्टिंग करें। प्रशिक्षण में आई महिला लेखपालों को उन्होंने उनकी जिम्मेदारियां को एहसास दिलाते हुए कहा कि आपको परिवार के साथ-साथ लेखपाल पद की भी जिम्मेदारी निभानी है, इसलिए आपको और ज्यादा मेहनत की आवश्यकता होगी।
आप अपने कार्यक्षेत्र में रोल मॉडल बने। उन्होंने समस्त प्रशिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।इसके अलावा प्रशिक्षुओ को बारीकियां से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा जिससे सेवा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों से उनका सामना ना हो। इसके अलावा जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कक्षाओं की रिकॉर्डिंग करने तथा प्रशिक्षुओं एवं प्रशिक्षकों की उपस्थिति पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी घोसी आनंद कनौजिया, उप जिला अधिकारी सदर अशोक कुमार,उप जिलाधिकारी घोसी न्यायिक राजेश अग्रवाल,तहसीलदार घोसी डॉ धर्मेंद्र पांडे, नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा सहित प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।