आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में खाना बनाने के बर्तनों के वितरण से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पोषण मिशन के क्रियांवयन को भी मिलेगा बल-अरशद जमाल

मऊनाथ भंजन। पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल द्वारा पालिका प्रांगण में 13 आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियों/सहायिकाओं में हॉट कुक्ड मील योजना के अन्तर्गत बच्चों के खाना खाने के बर्तन तथा खना पकाने के बर्तन वितरित किये गये। इससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पोषण मिशन को बल मिलेगा। योजना के अन्तर्गत खाना खाने के बर्तनों जिनमे 25 थाली, 25 चम्मच, 25 गिलास एवं खाना बनाने वाले बर्तनों जिनमें 1 कूकर, 1 तवा, 1 कढ़ाई, 1 चिम्टा, 1 कल्छी, 1 चाकू, 1 चकला, 1 बालटी शामिल हैं का वितरण कर आंगनबाड़ी में शिक्षार्जन कर रहे 3 ये 6 वर्ष के छोटे बच्चें को खाना खिलाने के संदर्भ में मूल भूत सुविधायें उपलब्ध करायी गयी हैं।

पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मुख्य दायित्व बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं उनके प्रारम्भिक शिक्षा से सम्बन्धित सेवायें प्रदान करने में सहयोग करना है। अध्यक्ष जी ने कहा कि उनके प्रमुख कार्यों में बच्चों को संतुलित आहार और पोषण से सम्बन्धित जानकारी देने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करना है। उन्होंने बताया कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिये कार्य करना, समुदाय में पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में आम जानकारी भी उपलब्ध कराना अति महत्वपूर्ण कार्य है। इस प्रकार हमारे समाज में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि आज इनकी सुविधा को मद्देनजर रखते हुये खाना बनाने से सम्बन्धित बर्तन आदि इन्हें उपलब्ध कराये गये हैं इससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियांवयन को बल मिलेगा तथा सरकार की इस योजना का लाभ भी पात्रों तक अधिकाधिक पहुंच सकेगा। उन्होंने बताया कि हमारे इस कदम का उद्देश्य ही सरकार की पोषण सम्बन्धी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण माध्यम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मूल भूत सुविधायें उपलब्ध कराना है। श्री जमाल ने बताया कि इससे पूर्व भी दस आंगनबाड़ी केन्द्रों को खाना बनाने के बर्तन, चूल्हा एवं गैस सिलेण्डर वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं को कार्य करने में सुविधा के साथ ही सरकार की पोषण मिशन योजना के क्रियांवयन को भी बल मिलेगा।

हॉट कुक्ड मील योजनांतर्गत खाना खाने के बर्तन पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल द्वारा जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं में वितरित किये गये उनमें रामपुर चकिया से सुषमा देवी व कौशल्या यादव, बकवल से सुधा कन्नौजिया, भोजमम्मन दोयम से ममता सिंह, गालिबपुर से विद्यावती व लालसा देवी, परदहां से बासमती यादव व सरोज सिंह, हकीकतपुर से सुभावती देवी, औरंगाबाद से फूलमती यादव व अंजली गुप्ता एवं मिर्जाहादीपुरा से लालवती व फरजाना शामिल हैं।

इस बर्तन वितरण समारोह में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के इलावा पालिका के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!