मऊ जिले के रानीपुर थानाक्षेत्र के धर्मासीपुर गांव में हुए छात्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छात्र की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने कर दी थी,और उसे आत्महत्या का रंग देने के लिए अस्पताल के खाली पड़े कमरे में उसे लटका दिया था।
मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना अजय विक्रम सिंह ने बताया कि छात्र की हत्या पुरानी रंजिश में हुई थी। पुलिस की टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया था।अभियान के क्रम में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि संबंधित अभियुक्त गण नगपुर पुलिया के पास हैं। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने सभी अभियुक्तों को घेरकर पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तगण हैं दिनेश सोनकर पुत्र मौजी सोनकर, उमेश सोनकर पुत्र मौजी सोनकर, ब्रजेश सोनकर पुत्र हरिश्चंद्र सोनकर,अमर सोनकर पुत्र भोला, विशाल सोनकर पुत्र जितई सभी धर्मसीपुर के निवासी हैं वहीं छठा अभियुक्त मिथुन सोनकर पुत्र मोहन सोनकर ग्राम ओझौली थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ का निवासी है । वह अपनी दीदी के घर धर्मसीपुर में रहता था।
आपको बता दें कि 24 अगस्त को धर्मसीपुर खुरहट निवासी अंकित का शव स्वास्थ्य केंद्र में रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया था। वह स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकला था परंतु वापस नहीं आया था।
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र की हत्या की आशंका व्यक्त की थी।