बाग्लादेश में हिन्दुओ के उत्पीड़न के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में रोडवेज मऊ से कलेक्ट्रेट तक जन अक्रोष रैली निकालकर कार्यकर्ताओ ने बाग्लादेश सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए जुलुस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुँचकर महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटि मजिस्ट्रेट मऊ के माध्यम से देकर बाग्लादेश में हिन्दुओ की सुरक्षा उनके मान सम्मान की रक्षा की मांग की गयी ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने बाग्लादेश सरकार मुर्दाबाद भारत माता जिन्दाबाद, जय श्रीराम का उदघोष करते हुए भारी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुँचकर जुलुस सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी । इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि हिन्दु हितो की रक्षा के लिए आर पार का संघर्ष होगा और हिन्दु विरोधी ताकतो के जहरिले फन को सख्ती से कुचल दिया जायेगा।
वक्ताओ ने कहा कि बाग्लादेश मे सत्ता परिवर्तन के बाद वहा के कानून और व्यवस्था बेहद चिन्ता जनक हो गयी है। अराजक तत्व सड़को पर नंगा नाच कर रहे है बाग्लादेश में निवास करने वाले अल्पसंख्यक हिन्दुओ, जैन, बैद्ध, पारसी के विरूद्ध उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हिन्दुओ के घर जलाये जा रहे है उनके माँ बहनो और बहुओ की असमत लुटी जा रही है यह विषय बेहद चिन्ता जनक है।
वक्ताओ ने महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से यह मांग की कि बाग्लादेश में हिन्दुओ सहित जैन पारसी, बैद्ध के विरूद्ध हो रहे अत्याचार पर तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सख्त कार्यवाही करें। इस अवसर पर गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त सहसंयोजक सुजीत कुमार सिंह विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष पारस मणी सिंह (दिपू) व विश्व हिन्दु महासंघ के प्रान्त मंत्री मनोज श्रीवास्तव मण्डल प्रभारी आशुतोष सिंह जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह विक्की, ईश्वर दयाल सेठ, धीरज गोस्वामी, प्रियान्शु सिंह, जिला मंत्री अंकित बरनवाल, जिला सहमंत्री चन्दन शर्मा, हिमान्शु जायसवाल, बादल सिंह, चन्दन गुप्ता, सन्तोष सिंह, आदित्य रंजन सिंह, गोलू सोनकर, बृजेश सोनकर, श्री गोविन्द यादव, विजय लस्कर, धर्मेन्द्र कुमार, मधु पाण्डेय, सनोज कन्नौजिया, सुनील साहनी, ओमकार सिंह, अरूण कुमार, प्रताप यादव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।