सीएम डैशबोर्ड आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।

सीएम डैशबोर्ड आधारित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।

कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों का समय से एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के दिए निर्देश।

आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान टॉप 10 में जनपद के शामिल होने पर उन्होंने समस्त अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही योजनाओं की प्रगति अच्छी बनाए रखने हेतु लगातार प्रयास करने के निर्देश दिए। योजनाओं की प्रगति के दौरान आने वाली समस्याओं से तत्काल अवगत कराने को भी जिलाधिकारी ने कहा जिससे समय रहते उनके निस्तारण किया जा सके। पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान 15वां वित्त आयोग एवं पांचवा राज्य वित्त आयोग में जारी धनराशि को खर्च करने में खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने 10 सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सचिवों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा सके। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित राज्य योजना में डी ग्रेड पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई कर सुधार करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने पर उन्होंने समस्त अधिकारियों को गंभीरता से निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही कार्यवाही कर शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने को भी कहा। दुग्ध उत्पादन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ने तथा बेहतर कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पेंशन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित समस्त आवेदनों का समय से निस्तारण करने को कहा। उन्होंने समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवेदनों का समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा में फर्जीवाड़ा रोकने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपकरणों के रखरखाव एवं पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान कायाकल्प के शेष कार्यों को पूर्ण करने तथा शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में ए प्लस ग्रेड वाले विभागों को अनवरत रूप से ए प्लस ग्रेड बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा जिन विभागों की योजनाओं की प्रगति ठीक नहीं थी उनमें जिलाधिकारी ने विशेष प्रयास कर ग्रेड में सुधार करने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, डीसी मनरेगा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!